makar sankranti wishes in hindi

मकर संक्रान्ति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है। इस वर्ष मकर संक्रांति मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जाएगा, इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है। तमिलनाडु में इसे पोंगल नामक उत्सव के रूप में मनाते हैं जबकि कर्नाटक, केरल तथा आंध्र प्रदेश में इसे केवल संक्रांति ही कहते हैं। यह भारतवर्ष तथा नेपाल के सभी प्रान्तों में अलग-अलग नाम व भाँति-भाँति के रीति-रिवाजों द्वारा भक्ति एवं उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाता है।


makar sankranti wishes
makar sankranti wishes


सभी लोगों को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्रांति,
मित्रों उठ गया है दिनकर,
चलो उडाये पतंग मिलकर ।
मकर संक्रांति की शुभकामनायें
Makar sankrati wishes in Hindi
Makar sankrati wishes in Hindi


सूरज की राशी बदलेगी,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे ।
Happy Makar Sankranti
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार।
हैप्पी मकर संक्रांति
Happy makar sankrati
Happy makar sankrati


मीठे गुड में मिल गए तिल,
उडी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सबके लिए लाये मकर संक्रांति।
मकर संक्रांति की शुभकामनाये
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की ।
Wish You Happy Makar Sankranti
makar sankranti wishes in hindi makar sankranti wishes in hindi Reviewed by Admin on August 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.